जिलाधिकारी ने कोषागार का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर स्टाम्प के रख-रखाव का सतर्कता बरतने का दिया निर्देश


बस्ती 04 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोषागार का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर स्टाम्प के रख-रखाव का सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि समय-समय पर मुख्य कोषाधिकारी स्वयं भी स्टाम्प की गणना कराये। निरीक्षण के दौरान मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी तथा अपर उप जिलाधिकारी राजेश सिंह भी उपस्थित रहें।


        जिलाधिकारी ने 25 हजार रूपये के स्टाम्प के बण्डल को गिनवाकर देखा। उन्होने जनरल स्टाम्प, सर्टिफिकेट, अधिवक्ता कल्याण टिकट, नोटरी, कोर्ट फीस, टिकट आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर से मिलान कराया। उन्होने पेपर स्टाम्प तथा ई-स्टाम्प निर्गत करने की प्रक्रिया की जानकारी लिया। उन्होने तीनों तहसीलों-रूधौली, भानपुर एवं हर्रैया से आने वाले वेण्डर को स्टाम्प निर्गत करने का काउण्टर भी देखा। 



       उन्होने निर्देश दिया कि एक समय में एक तहसील के केवल एक वेण्डर को काउण्टर पर आने की इजाजत होगी। कोरोना वायरस के कारण उसे मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होंगा। 


      मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया कि कोषागार प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्पडेस्क बनाया गया है। कोषागार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाता है तथा सेनिटाईजर से हाथ धुलवाया जाता है। उन्होने बताया कि विभागों से प्राप्त होने वाले बिल को पहले बड़े डिब्बे में डालकर सेनेटाईज किया जाता है। इसके बाद उसे संबंधित काउण्टर पर भेजा जाता है। 


          उन्होने बताया कि वेण्डर बैंक में पैसा चालान के माध्यम से जमा करके पेपर स्टाम्प ले जाते है। ई-स्टाम्प के लिए भी धन चालान बैंक में जमा किया जाता है। कोषागार में सभी प्रकार के स्टाम्प के साथ-साथ पोस्ट आफिस के लिए रसीदी टिकट भी निर्गत किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य रोकडिया सुशील कुमार श्रीवास्तव, सहायक कोषाधिकारी तेज बहादुर यादव तथा अजय कुमार सिंह, डीएलए भूपेश कुमार विश्वकर्मा तथा कोषागार के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें। 


-----------  


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image