जिला महिला चिकित्सालय बना दलाली का अड्डा,सदर छेत्र की आशाओं का सरकारी कार्यक्रम को छोड़ कर बना कमाई का जरिया।


बस्ती। । जिला महिला चिकित्सालय में सुबिधा के अभाव में बना दलाली का अड्डा, सदर छेत्र की आशाओं का सरकारी कार्यक्रम को छोड़ कर बना कमाई का जरिया।


जिला अधिकारी के द्वारा आशाओ का पैसा रोके जाने के बाद भी सरकारी कार्यक्रमो में रुचि ना लेकर दिनभर महिला चिकित्सालय में लगा रहता है जमावड़ा ,दलालो द्वारा लाभार्थी को बहला फुसला कर स्टाफ की मिली भगत से रिफर करा कर प्राइवेट हास्पिटल में ले जाकर 5 से 8 हजार का कमीशन ले कर करा देती हैं डिलेवरी।


 आखिर ऐसा क्या है जो महिला हास्पिटल के लोगो द्वारा रिफर करने के बाद प्राइवेट हास्पिटल में हो जाता है डिलेवरी ,यह कमीशन खोरी का धंधा सालो से चलता आरहा है।मुख्य चिकित्साधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक नही लगा पा रहे है लगाम।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
महात्मा गांधी की पोती है अमेरिकी नागरिक, जीती है ग्लैमरस लाइफ,कांतिलाल गांधी की है पुत्री
Image