जेई, एईएस से बचाव के लिए तालाबों में लार्वा खाने गम्बूसिया मछली डाली गयी


बस्ती 17 जुलाई 2020 सू०वि०, जेई, एईएस से बचाव के लिए हाई रिस्क विलेज के तालाबों में गम्बूसिया मछली डाली गयी, जो वे मच्छर के लार्वा को खा जाती है। उक्त जानकारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है। उन्होने बताया कि साॅऊघाट ब्लाक के परसाहज्जाम तथा गन्धरियाफैज, सदर ब्लाक के पुरानी बस्ती के रानीपोखरा तालाब, मरवटिया के मनहनडीह तथा महसों, बनकटी के बोदवल गाॅव, सल्टौआ के डियेपार तथा आमा, कुदरहाॅ ब्लाक के गायघाट तथा माधोपुर, गौर ब्लाक के महुआडाबर तथा बभनान में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 आईए अंसारी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा एवं उनके सहयोगियो द्वारा गम्बूसिया मछली तालाबो में डाली गयी। 



------------