जनसंख्या दिवस पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन ,सह संयोजक इनरव्हील बस्ती के तत्वाधान में एक ऑनलाइन वेबीनार का हुआ आयोजन


 बस्ती ।जनसंख्या दिवस पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन ,सह संयोजक इनरव्हील बस्ती के तत्वाधान में एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया| इस वेबीनार में भारत और देश विदेश के प्रख्यात डॉक्टर प्रोफेसर एवं वैज्ञानिकों ने भाग लिया एवं उन्होंने बढ़ती हुई जनसंख्या और उसके कारण उत्पन्न समस्याओं पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए l इसके अलावा भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई ,कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन ऋषभ राज ने किया ,मुख्य वक्ता डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर के पांडे ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए इनफर्टिलिटी रेट को कम करने पर जोर दिया, प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग अग्रवाल जी ने विधिवत पीपीटी के माध्यम से माल्थुस के जनसंख्या सिद्धांतों की चर्चा से शुरुआत करते हुए जनसंख्या वृद्धि के कारण विभिन्न सामाजिक समस्याओं एवं उनके निराकरण की बात की ,वही ओलंपियन संजीव कुमार सिंह द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं टाटा हाउसिंग के वाइस प्रेसिडेंट ने रोटरी क्लब के जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की और उन्होंने जनसंख्या वृद्धि के कारण संस्कारों में आई कमी और उसके उन्नयन के तरीकों की चर्चा की ,रोटरी क्लब मंडल अध्यक्ष श्री केके श्रीवास्तव ने डिस्ट्रिक्ट में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी वही इस वेबीनार के लिए रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन की खूब सराहना की और आगामी डिस्ट्रिक्ट के कार्यक्रमों में इस मंच के मुख्य वक्ताओं को आमंत्रित भी किया ,चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर रमेश चंद श्रीवास्तव ने पोलियो उन्मूलन में रोटरी के योगदान को बताते हुए जनसंख्या नियंत्रण में भी रोटरी सहभागिता का आश्वासन दिया उन्होंने परिवार नियोजन को हमारे व्यवहार में लाने पर जोर दिया और बताया कि प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाए जाने वाला वाला जाने वाला विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य जनसंख्या संबंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है ,कैंसर स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने ने ऑर्गेनिक फार्मिंग एवं आयुर्वेद से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया, श्री सुधीर त्रिपाठी वैज्ञानिक भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने योग के माध्यम से मन और हृदय को संतुलित और प्रफुल्लित करने के तरीके की चर्चा की, रोटेरियन डॉ अश्विनी कुमार सिंह , पूर्व असिस्टेंट गवर्नर ,ने जनसंख्या वृद्धि के कारण स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं में आने वाली कठिनाइयों एवं उनके निराकरण के तरीके बताएl उप मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने इस वेबीनार के माध्यम सेजागरूकता फैलाने पर जोर दिया| डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, श्री जितेंद्र प्रसाद श्री विवेकानंद, श्री अनुराग सिंह, डॉ मंजर अली, श्रीमती कात्यानी वैभव , प्रोफेसर डॉक्टर विनोद चौधरी, जितेंद्र प्रसाद निरंजन, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव आदि वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे विचार रखे


रोटरी क्लब बस्ती मिटाउन के वर्तमान अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता गुप्ता ने सभी सम्मानित साथियों का स्वागत करते हुए बढ़ती हुई जनसंख्या पर जागरूकता फैलाने एवं रोटरी क्लब की विभिन्न योजनाओं की चर्चा की सचिव रोटेरियन अरुण कुमार ने कहा कि इस वर्ष का विषय कोरोना महामारी के समय में दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य और अधिकारों की सुरक्षा पर आधारित है काम पर जाने वाली महिलाएं अक्सर असुरक्षित माहौल में काम करती हैं श्रम बाजार में भी प्रायर महिलाओं की सुरक्षा के उपायों को खास तवज्जो नहीं दी जाती यहां तक कि कोरोन महामारी के दौरान भी महिलाएं इसके आर्थिक प्रभावों से बहुत प्रभावित हैं दुनिया भर में लगभग 60% महिलाएं अपने श्रम के माध्यम से अनौपचारिक रूप से अर्थव्यवस्था में योगदान देती हैं ऐसे में उन पर पड़ रहे आर्थिक प्रभाव पड़ रहे आर्थिक प्रभाव की वजह से गरीबी और बढ़ने का अधिक खतरा है का अधिक खतरा है | इस वेबीनार में में लगभग 65 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती डॉ निधि गुप्ता रोटेरियनअजीत प्रताप सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी, विवेक वर्मा ,कुलदीप सिंह आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे ।