जनपद बस्ती पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार


बस्ती :- पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पुलिस द्वारा दिनांक 15.07.2020 को समय 18.40 बजे अभियुक्त 1.शिवम उर्फ आर्यन पुत्र राम चन्दर सिंह सा0 सिरसाहवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती 2.विशाल उपाध्याय पुत्र रामविलास उपाध्याय सा0 इटवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती 3.सत्यम विश्वकर्मा पुत्र रामजीत विश्वकर्मा सा0 मड़रिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया ,पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्तो को सेहरिया तिराहे के पास से अवैध असलहा व चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । 



 अभियुक्त गणो द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने व अन्य बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 239/2020 धारा 307,41,411,414 IPC व 7 CLA ACT पंजीकृत किया गया व मु0अ0सं0 240, 241/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई । 


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-


1.शिवम उर्फ आर्यन पुत्र राम चन्दर सिंह सा0 सिरसाहवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती (एक अदद देशी कट्टा ,दो अदद जिन्दा कारतूस ,एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर ) । 


2.विशाल उपाध्याय पुत्र रामविलास उपाध्याय सा0 इटवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती (एक अदद पिस्टल 32 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस ,एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर )।


 3.सत्यम विश्वकर्मा पुत्र रामजीत विश्वकर्मा सा0 मड़रिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।


*बरामदगी का विवरण*-


1.एक अदद पिस्टल 32 बोर


2.एक अदद जिन्दा कारतूस ,एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर 


3.एक अदद देशी कट्टा ,दो अदद जिन्दा कारतूस ,एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर 


4.चोरी की एक अदद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर काले रंग की DL 9S-AK-7488


*पूछताछ का विवरण*-


अभियुक्त शिवम व विशाल द्वारा बताया गया कि मोटर साइकिल हमको सौरभ सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी सिरसहवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ने दिया था हम लोग अपराध कारित करने की योजना बनाकर परसरामपुर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि पुलिस द्वारा रोकने पर हम लोगो द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किया गया ।


*अपराधिक इतिहास-अभियुक्त शिवम उर्फ आर्यन*


1.मु0अ0सं0 92/2020 धारा 323,504,325 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।