इनर व्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने डाक्टर डे मना कर सत्र 2020-21 की शुरूआत की,रक्तदान शिविर में किया प्रतिभाग


बस्ती। इनर व्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने डाक्टर डे मना कर सत्र 2020-21 की शुरूआत किया। इस अवसर पर शुभ अवसर पर बस्ती की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मला के. सिंह को विगत कई वर्षों से बस्ती में अपनी अनवरत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर चिकित्सा रत्न से सम्मानित किया गया ।


  क्लब की अध्यक्ष डा.निधि गुप्ता ने कहा कि आज जब कोरोना जैसी भयावह बीमारी से आमजन मानस भय ग्रस्त है ऐसी विकट परिस्थितियों में भी फ्रंट लाइन वारियर्स चिकित्सकों ने अपनी सेवा समपर्ण एवं त्याग से यह सिद्ध कर दिया कि वे वास्तव में धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप है । नवागत सचिव श्रीमती तुलिका अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ होने के बावजूद भी डॉ.निर्मला के.सिंह कोरोना के भयावह परिदृश्य में भी सोसल डिसटेंस एवं मास्क के साथ आमजन मानस को चिकित्सा सेवाएं देती रही है ।


  इसी क्रम में पर्यावरण के प्रति अपना उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए सक्सेरिया इंटर कालेज के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी सरनजीत कौर ब्रोका , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रुपम मिश्रा एवं रोटरी क्लब के साथ मिलकर पौधरोपण किया ।


   इसी क्रम में इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने रोटरी क्लब के तत्वावधान रक्तदान शिविर में भी प्रतिभाग किया । इस अवसर पर क्लब की ओर से चार महिलाएं- श्रीमती संगीता यादव,श्रीमती पुष्पा गुप्ता,साध्वी एवं मांडवी ने आगे बढ़कर रक्तदान किया 


  इस मौके पर इनर व्हील क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से सचिव श्रीमती तुलिका अग्रवाल , श्रीमती नीतू अरोरा,एडिटर श्रीमती साधना गोयल,श्रीमती उमा अग्रवाल,श्रीमती अनुराधा भाटिया एवं श्रीमती पुष्पा गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।