हत्या के अभियुक्तों को मुंडेरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार


बस्ती :-   पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रुधौली श्री शक्ति सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा श्री सुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में थाना मुंडेरवा की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 183/2020 धारा 302,201,120-B IPC से संबंधित अभियुक्त 1- बब्लू पुत्र चिन्तामणि निवासी मेहड़ा सैदवार थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती 2- विशाल उर्फ प्रदुम्न पुत्र रामधीन निवासी मेहड़ा सैदवार थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती 3- धर्मेंद्र पुत्र रामसागर निवासी लोहटी थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।


 *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* -


1.बब्लू पुत्र चिन्तामणि निवासी मेहड़ा सैदवार थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती 


2. विशाल उर्फ प्रदुम्न पुत्र रामधीन निवासी मेहड़ा सैदवार थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती


3. धर्मेंद्र पुत्र रामसागर निवासी लोहटी थाना कोतवाली जनपद बस्ती


बरामदगी का विवरण


अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक आनन्द गौतम का मोबाइल और साइकिल बरामद ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* -


1.प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा श्री सुशील कुमार शुक्ला


2.उ0नि0 श्री दुर्विजय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती


3.उ0नि0 श्री रामदेव थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती


4.कां0 राजेश यादव, कां0अभिषेक गिरी, कां0उमेश यादव थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती


Popular posts
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
आईएएस रानी नागर इस्तीफे देकर घर जा रही थी, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर सरकारी मदद नहीं मिली,फेसबुक फ्रेंड ने की मदद
Image