संतकबीरनगर । जिले के बखिरा थाना अंतर्गत एक गांव की महिला ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप ग्राम प्रधान और उसके साथी पर लगाया है।
महिला के अनुसार दिनांक 16 जुलाई 2020 को शाम 6 -7 बजे के बीच मां के लिए दवा लेने निकली नाबालिग बेटी को प्रधान ने अपने मुर्गी फार्म पर ले जाकर अपने साथी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। उसने वीडियो वायरल करने तथा जान से मार डालने की धमकी भी दिया । बेटी की हालत देखकर बदहवास मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। थाने जा रही मां-बेटी को भी रोक दिया गया। 17 जुलाई को पीड़िता तथा उसकी मां ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।