एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों हेतु खनिज नीति से ढेरों फर्नीचर की खरीद होगी:- डीएम


बस्ती 07 जुलाई 2020 सू०वि०, जिले में एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में जिला खनिज नीति से फर्नीचर खरीदा जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत वुड क्राफ्ट फर्नीचर उद्योग चयनित है। इससे संबंधित क्लस्टर सिकंदरपुर में है।


          उन्होंने बताया कि जिला खनिज नीति से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विक्रमजोत, दुबौलिया तथा कुदरहा में 09 परिषदीय विद्यालयों के लिए कक्षा 1 से 5 तक कुल 26 सेट तथा कक्षा 6 से 8 तक 150 सेट,डेस्क और बेंच एक जनपद एक उत्पाद इकाइयों से नियमानुसार खरीदा जाएगा।


     उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना के समग्र सर्वेक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनकी देखरेख में यह सारा क्रय का कार्य किया जाएगा। इससे एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत स्थापित इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा।