देश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित,मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार,रिकवरी रेट बढ़कर 63.45 फीसदी, 30,601 लोगों की मृत्यु


देश में कोरोना वायरस का संकट तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रोज हजारों की संख्या में देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 13 के पार हो चुका है. वहीं देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 63.45 फीसदी हो गया है.


देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. covid19india.org के मुताबिक अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 जुलाई सुबह तक देश में 12,87,945 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 8,17,209 कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है. इसके अलावा 30,601 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुका है.


वहीं अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है. कोरोना वायरस के मरीजों का आधिकारिक आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अगले दिन सुबह जारी किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 63.45 फीसदी हो चुका है.


बता दें कि देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 3.5 लाख से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 2 लाख के करीब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद दिल्ली में 1.27 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.