डीएम एसपी ने कन्टेनमेन्ट जोन का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंस सहित अन्य प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश दिया,उल्लंघन पर होगी कार्रवाई


बस्ती 24 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोविड-19 के संक्रमण के कारण कन्टेनमेन्ट घोषित जोन बेलवाडाडी, गाॅधी नगर, दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार तथा बरदही बाजार का निरीक्षण किया। उन्होने कन्टेनमेन्ट जोन में कोविड-19 के सभी प्रोटोकाल का पालन करानेे का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार का आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगा। कन्टेनमेन्ट जोन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। पुलिस विभाग शान्ति एंव सुरक्षा के साथ-साथ सभी प्रतिबन्धों का पालन कराये। 



        जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कन्टेनमेन्ट जोन में लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ-साथ मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। कन्टेनमेन्ट जोन में किसी प्रकार का भीड़ एकत्र न होने दें। उन्होने कहा कि कन्टेनमेन्ट जोन के सभी कार्यालय तथा प्रतिष्ठान पूर्णतया बन्द रहेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेंगी। 



उन्होने डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियो को निर्देश दिया कि प्रतिबन्धों का कड़ाई से पालन कराये। कन्टेनमेन्ट जोन में अस्पताल एवं सभी चिकित्सा सेण्टर संचालित रहेंगे। शराब की दुकाने पूर्णतया बन्द रहेंगी। धार्मिक स्थल, कोचिंग संस्थान तथा सभी प्रकार के क्रियाकलाप बन्द रहेंगे।



        उन्होने कहा कि कन्टेनमेन्ट जोन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टेक्ट लिस्टिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे किया जायेंगा। कन्टेनमेन्ट जोन में प्रतिबन्धों का उल्लघंन करने पर भा0द0स0 की धारा 188 के अन्तर्गत दंडित किया जायेंगा। निरीक्षण के दौरान सीओ गिरिश सिंह ने बताया कि लाउडस्पीकर द्वारा प्रतिबन्धों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा, कोतवाल रामपाल यादव भी उपस्थित रहें। 


--------------