एच सी एल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट उदय परियोजना के अंतर्गत चेतना संस्था लखनऊ के आठ स्लम एरिया विनायक पुरम , लवकुश नगर, अमीना बाद , चारबाग डाली गंज , श्रम बिहार नगर पुरानिया व मडियांव में रहने वाले सड़क एव कामकाजी बच्चों की शिक्षा वा इनके उत्थान के लिए काम करती है । संस्था के सहयोग से विनायक पुरम , लवकुश नगर, अमीना बाद , चारबाग और डाली गंज में रहने वाले लगभग 150 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। एक तरफ जहां अनलोक डाउन हो गया है वही दूसरी तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है इसी कारण से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले उन तमाम मजदूरों की हालत भी खस्ता होती जा रही है जिसके के लिए सरकार इनको राहत देने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। चेतना संस्था के कार्यकर्ता ने लखनऊ के अलग अलग स्लम में जाकर ऐसे परिवारों का चिह्नीकरण किया जिन परिवारों को मदद की बहुत जरुरत थी जैसे की कोई विधवा महिला है उसके घर में कोई अन्य कमाने बाला नहीं है , बिमार व्यक्ति , या बहुत ही दरिद्र इत्यादि जब ऐसे लोगो से बात की तो उन्होंने बताया की यहाँ पर हम लोगो के पास सूखा राशन नहीं है और सरकार की तरफ से राशन वितरित किया जा रहा है हमको नहीं मिलता है क्योकि हम लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है।
संस्था के कार्यकर्ता ने ये बात स्थानीय पुलिस को बताई और कहा की सर हम आपके सहयोग से विनायक पुरम , लवकुश नगर, अमीना बाद , चारबाग और डाली गंज में कुछ परिवारों को सूखा राशन वितरित करना चाहते है आप इसमें हमें सहयोग करे, तब उन्होंने कहा की हम आपके पॉइंट्स पुलिस कर्मिओ को भेज देंगे वहा वे लोग सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखते हुए राशन वितरण में आपका सहयोग करेंगे। इस तरह से सभी चिन्हित परिवार को विनायक पुरम में श्री प्रमोद कुमार चौकी इंचार्ज, डाली गंज में श्रीमती मीना बाजपई SI थाना हसनगंज , चारबाग में जीआरपी और आर0 पी0 एफ0 और लवकुश नगर में नागरिग सुरक्षा संघठन से श्री मोहर सिंह ,श्री ललन प्रसाद एव श्री अर्जुन सिंह के कर कमलों द्वारा लगभग 10 किलो सूखा राशन उनके घर पहुंचाया गया।
श्री राजेंद्र कुमार जी समन्वयक चेतना संस्था लखनऊ ने इस मौके पर अपनी बात रखी और कहा कि चेतना संस्था लगातार उन जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं और जहां संस्था कार्यरत है या फिर उन झुग्गी बस्ती में जहां जरूरतमंद लोग रह रहे हैं उन तक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है मैं समाज के हर उस व्यक्ति से अपील करना चाहूंगा कि आप अगर सहयोग करना चाहते हैं तो चेतना संस्था के ईमेल आईडी chetnacncp@gmail.com पर संपर्क करें हम आपके द्वारा दिया गया सहयोग या मदद उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे राजेंद्र कुमार
समन्वयक चेतना संस्था लखनऊ
(9012640281)