भूजल सप्ताह के समापन पर विडिओ कॉन्फ्रेंस से योगी का संबोधन,प्रदेश सरकार भूजल प्रबन्धन एवं संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध


बस्ती 22 जुलाई 2020 सू०वि०, मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार भूजल प्रबन्धन एवं संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। वे भूजल सप्ताह के समापन अवसर पर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद के अधिकारियों एवं किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने ने कहा कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए प्रदेश में भूजल संसाधन की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं नियमन किए जाने के उद्देश्य से उ0प्र0 भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम 2019 लागू किया गया है। 


        उन्होने भूजल सप्ताह के सफल क्रियान्वयन पर सबको बधाई देते हुए कहा कि इस अधिनियम में जहाॅ एक ओर जनउपयोगी पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की गयी है वही भूजल प्रदूषण की रोकथाम के भी सख्त प्राविधान किए गये है। उन्होने इस बात पर बल दिया कि भूजल के उचित उपयोग हेतु आमजन मानस की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।  


         मा0 मंत्री जलशक्ति डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा कार्यक्रम आरम्भ करते हुए अवगत कराया कि उ0प्र0 राज्य में प्राकृति ने भरपूर मात्रा में पानी के श्रोत दिये है लेकिन बेहिसाब ढंग से इस संसाधन के दोहन से कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर में काफी गिरावट आयी है। सरकार ने गिरते हुए भूजल स्तर को गम्भीरता से लेते हुए विगत वर्षो में इस दिशा में सुधार हेतु कई उल्लेखनीय प्रयास किए है। 


            वीडियों कान्फे्रन्सिंग में मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन, अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, परियोजना निदेशक आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता लधु सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता सिचाई विभाग राकेश कुमार गौतम, अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड नेपाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम विषेश्वर प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र यादव, जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता भूगर्भ जल शिप्रा चैबे, सहायक अभियन्ता लधु सिचाई उमाशंकर मिश्र, आर्याव्रत सेवा संस्थान एवं अम्बुज कुमार यादव ग्रामीण सेवा समिति उपस्थित रहें ।


-----------