भला अपने परिवेश का चित्र मैं तुमको दिखाऊं कैसे -- तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


भला अपने परिवेश का चित्र मैं तुमको दिखाऊं कैसे ! 


घर से बाहर क़दम रखते ही प्रदूषण से सामना होता है !! 


*************************


अपने आंगन में लगाया है हमने एक तुलसी का पौधा ! 


हमें मालूम है तुलसी के पत्ते में भी नुस्खा है ज़िंदगी का !! 


*************************


जिनके कारखानों से शहर में प्रदूषण का इज़ाफा हुआ है ! 


प्रदूषण के निवारण का दावा कर रहे हैं चिल्ला चिल्ला कर वो !! 


*************************


बनावटी दुनिया में ऐशो आराम व श्रृंगार के साधन जुटाकर ! 


मुमकिन है तुम्हें कभी सुख शांति का एहसास हो दिल से !! 


*************************


भौतिकवाद का नशा इस कदर हावी है हमारे मुल्क में ! 


हवा पानी भी प्रदूषित हो गया हमारी नाजायज़ शौक में !! 


*************************


हमारे दोस्तों में बहस छिड़ी रहती है हमेशा इस बात की ! 


अपने घर के आंगन को हवादार महकदार बनाएं कैसे !! 


************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image