बस्ती । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले द्वारा योगी राज में बढते दलित, आदिवासी उत्पीड़न, आन्दोलकारियों पर दमन और जंगलराज के खिलाफ न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिये प्रदेश व्यापी जन अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये भाकपा (माले) के जनपद प्रभारी का.रामलौट ने बताया कि जनपद के हर्रैया, गौर, परसुरामपुर आदि क्षेत्रों में सघन सम्पर्क कर लोगों में जागरूकता पत्र का वितरण किया गया।
का.रामलौट ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल की स्थितियां सहज होने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जायेगा।