भारत इजराइल के सहयोग से निर्मित बन्जरिया फल उत्कृष्टता केन्द्र का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निरीक्षण कर किया पौधे रोपे


बस्ती 02 जुलाई 2020 सू०वि०, भारत इजराइल के सहयोग से निर्मित बन्जरिया फल उत्कृष्टता केन्द्र का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निरीक्षण किया तथा यहाॅ पर वृक्षारोपण भी किया। उन्होने 05 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मनरेगा के तहत कराये जा रहे आम, अमरूद, बेल का वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय यहाॅ पर 43 मजदूर काम कर रहे थे। 


             निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र के अन्दर बाउण्ड्री से सटे  लगभग 2.5 किमी0 मिट्टी भराई करके सड़क बनाये जाने के लिए स्वीकृति प्रदान किया। उन्होने उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह को निर्देश दिया कि इस इस्टीमेट तैयार कराकर प्रस्तुत करें। उन्होने जल संचयन के लिए केन्द्र के अन्दर एक तालाब भी खुदवाने का स्वीकृति प्रदान किया है। इसके लिए संयुक्त निदेशक उद्यान डाॅ0 अतुल सिंह ने अनुरोध किया था। इस रोड़ के बन जाने से केन्द्र के अन्दर आवागमन की सुविधा होगी। 



          जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि 05 हेक्टेयर क्षेत्र में आम, अमरूद, बेल का वृक्षारोपण कराये जाने से 2335 मानव दिवस सृजित होंगे तथा स्थानीय एवं प्रवासी कामगारों को रोजगार मिलेगा। यह कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेंगा।


         उन्होने बताया कि इस वृक्षारोपण से 03 साल बाद कलमें तैयार की जायेंगीं, जिससे पौधो की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होंगी। इन कलमों से तैयार वृक्ष और उसके फल भी उत्कृष्ट श्रेणी के होंगे। इसे स्थानीय एवं दूरदराज के किसानों को बाग लगाने के लिए उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने बताया कि अभी तक 1200 आम के पौधे लगाये जा चुके है तथा शेष की गड्ढे खुदाई का काम चल रहा है। 



        निरीक्षण के दौरान सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, संयुक्त निदेशक उद्यान डाॅ0 अतुल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह ने भी एक-एक पौधा लगाया। 


------------