भाजपा सरकार में कानून का राज खतरे में- सिद्धार्थ सिंह, वीरगति प्राप्त 8 पुलिस कर्मियों को दिया श्रद्धांजलि


बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कानपुर के चौबेपुर में अपराधियों की गोली से मारे गये 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि भाजपा की सरकार में कानून का राज खतरे में है। मांग किया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा और वीरगति प्राप्त पुलिस कर्मियों के परिजनों को पांच- पांच करोड़, घायलों को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने के साथ ही उनके परिजनों को नौकरी दिया जाय।


इसी कड़ी में दुबौलिया विकास खण्ड के बैरागल बाग में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया। सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि ड्रैगन जनकपुर को अयोध्या से दूर करने की साजिश रच रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैरागल बाग में ही वीरगति को प्राप्त 8 पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दिया गया। यदुराम यादव , रामबाबू पाण्डेय , सेराज अहमद , गौरव सिंह , आजाद आदि शामिल रहे।