बस्ती । विकास प्राधिकरण की विभिन्न विभागों के साथ शनिवार को संयुक्त बैठक हुई। प्राधिकरण सचिव आइएएस प्रेम प्रकाश मीणा की मौजूदगी में शहर एवं आसपास के आवासीय एवं कामर्शियल भवनों के विवादित 1202 मानचित्रों को बीडीए की ओर से स्वीकृति दे दी गई। मानचित्र के अनुरूप निर्माण न होने पर संबंधित भू.स्वामियों के ऊपर कार्रवाई होगी।
बैठक में विभाग, नगर पालिकाए जिला पंचायतए राजस्व आदि विभागों के बीच मानचित्र के लिए आनलाइन आवेदन पर मंत्रणा की गई। बताया गया कि मकान के नक्शे के लिए आनलाइन आवेदन के बाद भू.स्वामी को कई विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है। इसमें भागदौड़ बढ़ जाती है। सचिव ने निर्देश दिए कि बीडीए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर उन्हें आनलाइन व्यवस्था से जोड़ेगा। आवेदन प्राप्त होते ही संबंधित विभागों को अनापत्ति के लिए आनलाइन प्रेषित कर दिया जाएगा। इसके 15 दिवस के भीतर आनलाइन रिपोर्ट प्राप्त करा दी जाएगी। आवेदक को अब अनापत्ति के लिए दौड़ने की जरूरत नहीं होगी। कहा कि नई शमन नीति में आमजन को काफी सहूलियत मिली है। लोग अपने मानचित्र से संबंधित विवाद का निस्तारण करा सकते हैं