बस्ती,संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक,31 जुलाई तक एवं जेई/एईएस, डेंगू,चिकनगुनिया,कालाजार के रोकथाम अभियान नवंबर तक संचालित करने का निर्देश


बस्ती 08 जुलाई 2020 सू०वि०, शासन द्वारा 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है परन्तु जेई/एईएस, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार आदि बीमारियों का प्रकोप नवम्बर माह तक रहता हैं, इसलिए अभियान माह में संचालित गतिविधिया आगामी नवम्बर माह तक संचालित करने के लिए मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने विभागीय मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने संतोष व्यक्त किया कि पिछले 03 वर्ष में संचालित गतिविधियों तथा अन्तर्विभागीय समन्वय से हम इन बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफल हुए है। 


        उन्होने निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक अंर्तविभागीय गतिविधिया पूरी की जाय। 16 जुलाई से दस्तक अभियान संचालित होगा। उन्होने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना तथा साफ-सफाई इस अभियान में प्रमुख कार्य होंगे। उन्होने निर्देश दिया कि 31 जुलाई तक सभी व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण पूरा किया जाय। साथ ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया जाय। 


          उन्होने निर्देश दिया कि सभी उथले हैण्डपम्प हटवाकर इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प स्थापित किए जाय। इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प की मरम्मत करायी जाय तथा उनके चबूतरे ठीक कराये जाय। कृषि विभाग चूहा नियंत्रण, पशुपालन विभाग सूअरबाड़ा आबादी से बाहर करने तथा पंचायती राज विभाग स्वच्छता संचालित करेंगा। 


             उन्होने निर्देश दिया कि जिस गाॅव में जेई/एईएस का कोई नया केस आता है तो संबंधित जिलाधिकारी, सीएमओ, डीपीआरओ इस गाॅव का निरीक्षण करेंगे तथा साफ-सफाई, पेयजल एवं ओडीएफ की स्थिति का आकलन करेंगे यदि उसमें किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी करेंगे। 


           बैठक का संचालन अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 जीके शाही ने किया। इसमें अपर आयुक्त बृजकिशोर, संयुक्त विकास आयुक्त विजय श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक शिक्षा मनोज कुमार द्विवेदी, उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, कृषि रक्षा आरबी कन्नौजिया, उप निदेशक पंचायत अमरजीत सिंह, उप निदेशक बेसिक शिक्षा कृपाशंकर वर्मा एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। 


-----------