बस्ती न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालय 3 अगस्त तक बंद रहेंगे,जिला जज ने पत्र जारी किया


बस्ती । जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर 31 जुलाई तक बस्ती न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालयों को बंद करने का आदेश दिया है ।


बताते चलें कि बस्ती कलेक्ट्रेट के 5 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण जिलाधिकारी द्वारा 48 घंटे के लिए पूरा कलेक्ट्रेट परिसर सील कर दिया गया है, चूकि कलेक्ट्रेट से दीवानी न्यायालय 250 मीटर की परिधि में आता है, इसलिए जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने यह 31 जुलाई तक के लिए बस्ती न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1 अगस्त शनिवार को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर अवकाश रहेगा तथा 2 अगस्त को रविवार का अवकाश है तथा 3 अगस्त को रक्षाबंधन का स्थानीय अवकाश रहेगा । उक्त अवधि में बेल एवं रिमांड का कार्य अवकाश के दिनों की ही तरह किया जाएगा ।