बस्ती में हैं रोजगार सेवक,लखनऊ में चलाते हैं कोंचिंग सेन्टर,पूर्व सैनिक ने किया जांच, कार्रवाई की मांग 


बस्ती । लखनऊ में कोंचिंग सेन्टर चलाते हैं और विकास खण्ड विक्रमजोत के ग्राम पंचायत सेवरालाला में ग्राम रोजगार सेवक भी हैं। पिछले 10 वर्षो से सेवरालाला निवासी प्रदीप कुमार सिंह बिना कार्य के मानदेय प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व सैनिक गांव के ही प्रेम कुमार सिंह ने साक्ष्यों के साथ जिलाधिकारी सहित अनेक उच्चाधिकारियों से मामले की जांच, कार्रवाई का आग्रह किया किन्तु अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी है।


उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में पूर्व सैनिक प्रेम कुमार सिंह ने कहा है कि ग्राम रोजगार सेवक का कार्य उनके चाचा वीरेन्द्र कुमार सिंह करते हैं और वही हस्ताक्षर भी करते हैं। ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सिंह के.1042 आशियाना कालोनी कानपुर रोड़ लखनऊ में अचीवर रूबिकान क्लासेज प्राइवेट लिमिटेड का संचालन करते हैं और उसके निदेशक भी हैं। 


पूर्व सैनिक प्रेम कुमार सिंह का कहना है कि अपने राजनीतिक प्रभाव दबाव के चलते ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सिंह लगातार जांच प्रक्रिया को दबवाते आ रहे हैं। अनेक पत्र भेजने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे हैंं। पूर्व सैनिक ने चेतावनी दिया है कि यदि 15 दिनों के भीतर ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सिंह के मामले की जांच कराकर कार्रवाई न हुई तो वे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के साथ ही मुख्यमंत्री से भी कार्रवाई की गुहार लगायेंगे जिससे सुनियोजित भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।