बस्ती, लालगंज थाने के 2 सिपाही सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव,कुल संख्या हुई 449,मृतकों की संख्या 16


बस्‍ती के लालगंज थाने के दो सिपाही सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक प्राइवेट बैंक कर्मी, रोडवेज के चार कर्मचारी और पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो परिवारों के आधा दर्जन लोग भी शामिल हैं। परिवार की एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है। 


कोरोना पॉजिटिव मिले पांडेय बाजार, पुरानी बस्ती के बुजुर्ग किराना व्यवसायी के परिवार के चार लोग भी संक्रमित मिले हैं। परिवार इस समय भानपुर में क्वारंटीन है। भानपुर में क्वारंटीन एक किशोर तथा एक अधेड़ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। हर्रैया ब्लॉक के मनिकरपुर में ससुर और दामाद पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित सास की तीन दिन पहले मौत हो चुकी है। लालगंज के जमालपुर गांव का युवक, पुरानी बस्ती का युवक, देईसाड़ का युवक और गेल्हापार, पगारखास के व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।


सदर तहसील के भव्वापार की एक किशोरी व सल्टौआ के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। गौर ब्लॉक के रघुनाथपुर का एक व्यक्ति, सदर तहसील के गोविंदापारा के एक और बिहरा के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 449 हो गई है और 16 की मौत हो चुकी है। 


Popular posts
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
इस्लामपुर पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा स्वैच्छिक विषय पर आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन काव्यगोष्ठी संपन्न ।
Image