बस्ती 23 जुलाई 2020 सू०वि०, मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने गाॅधी नगर, गिदही, पुरानी बस्ती कन्टेनमेन्ट एरिया तथा एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर का निरीक्षण किया तथा प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा भी उपस्थित रहें।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि कन्टेनमेन्ट जोन में कोविड-19 के सभी प्रोटोकाल का पालन कराये। इस दौरान किसी प्रकार का आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगा। कन्टेनमेन्ट जोन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। पुलिस विभाग शान्ति एंव सुरक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिबन्धों का पालन कराये।
उन्होने कहा कि कन्टेनमेन्ट जोन में माईक से प्रचार कराये तथा लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ-साथ मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। कन्टेनमेन्ट जोन में किसी प्रकार का भीड़ एकत्र न होने दें। सभी कार्यालय तथा प्रतिष्ठान पूर्णतया बन्द रखें।
मण्डलायुक्त ने विकास भवन में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंव कंट्रोल सेण्टर का निरीक्षण किया। यहाॅ उन्होने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि सेनिटाईजेशन करने के बाद इसे संचालित किया गया है।
उन्होने बताया कि इसका मुख्य उत्तरदायित्व चिकित्सा एंव स्वास्थ्य महानिदेशालय उ0प्र0 कार्यालय में स्थापित सेण्ट्रल कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर से प्रभावी समन्वय रखना है। यहाॅ पर कोविड-19 के अस्पतालों में भर्ती मरीजो से नियमित रूप से वार्ता की जाती है तथा व्यवस्थाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया जाता है। साथ ही कोविड-19 के मरीजो के सम्पर्क में आये हुए लोगों गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों की जानकारी प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी से प्राप्त की जाती है। इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों-कर्मचारियों की डियूटी लगायी गयी है।
उन्होने बताया कि कंट्रोल सेण्टर 24 घण्टे कार्यरत रहेंगा। इसमें 05542-245672, 245695, 245697, 245698, 245699 फोन नम्बर स्थापित किए गये है। इस पर कोविड-19 से संबंधित सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल सेण्टर में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी के साथ-साथ एसीएमओ डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, सीओ सदर गिरिश कुमार सिंह उपस्थित रहें।
-------------