पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण के क्रम में एक इंसपेक्टर सहित 21 सब इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। कोतवाली में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर देव नंदन उपध्य्याय को पुलिस लाइन भेज दिया है
वही सब इंस्पेक्टरों में कन्हैया पांडेय प्रभारी चौकी से रौता से वरिष्ठ उपनिरीक्षक परशुरामपुर थाना, दीपक सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी महाराजगंज, विनोद कुमार चतुर्वेदी पुलिस चौकी महाराजगंज से कप्तानगंज थाना, अभिषेक सिंह पुलिस चौकी सिविल लाइन से नगर थाना, दुर्गा प्रसाद अपराध शाखा से मॉनिटरिंग सेल , अरविंद शाही मॉनिटरिंग सेल से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली, सर्वेश कुमार थाना वाल्टरगंज से शिकायत प्रकोष्ठ में स्थानांतरित कर दिया है।
इसी प्रकार उप निरीक्षक अमित कुमार थाना रुधौली से पुलिस लाइन, इंद्र भूषण सिंह थाना छावनी से प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली, सचिंद्र थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी लालगंज थाना लालगंज, चंद्रकांत पांडेय थाना नगर से प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज थाना मुंडेरवा, रविंद्र सिंह प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज से थाना मुंडेरवा, राममिलन पांडेय थाना परशुरामपुर से थाना लालगंज, संदीप कुमार यादव प्रभारी चौकी लालगंज से थाना मुंडेरवा, सुरपति त्रिपाठी थाना लालगंज से प्रभारी चौकी रौता, योगेंद्र कुमार थाना लालगंज से प्रभारी चौकी सोनुपार थाना कोतवाली में भेज दिया गया है।
उपनिरीक्षक भीम सिंह थाना लालगंज से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कप्तानगंज, दिवाकर प्रसाद थाना सोनहा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सोनहा,संतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नगर। प्रदीप कुमार सिंह थाना गौर से प्रभारी चौकी प्लास्टिक कांप्लेक्स थाना पुरानी बस्ती। बांकेलाल प्रभारी चौकी प्लास्टिक कांप्लेक्स वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना लालगंज तैनाती दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि पुलिसिंग में किया गया बदलाव जनपद में अपराध नियंत्रण में प्रभावी भूमिका तय करेगा।