बस्ती 08 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यालय मे 8 कर्मचारी मौजूद मिले। जबकि वित एवं लेखाधिकारी वैजनाथ श्रीवास्तव सहित 19 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने सीएमओ डा0 जे0पी0 त्रिपाठी को निर्देश दिया कि कर्मियों की उपस्थिति समय से हो। इसका निरीक्षण स्वयं करे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही करें।
मंगलवार को सीएमओ आफिस मे तैनात डाटा आपरेटर विनय कोरोना संक्रमित पाये गये थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यालय को सील कर सेनेटाइज कराया गया। डीएम ने कार्यालय के सभी कक्षों को देखा और साफसफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
---------