बस्ती। जिले में रविवार को एक बार पुनः कोरोना बम फूटा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन से मिली रिपोर्ट में एक साथ कुल 55 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 720 पहुंच गई है। संक्रमितों को लेवल वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट कराया जा रहा है।
बता दें जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 20 है। वहीं 429 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बल्कि जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 246 हो गई है।
रविवार को आई रिपोर्ट में कलेक्ट्रेट के तीन कर्मी व ओरियंटल बैंक के तीन कर्मी शामिल हैं। वहीं संक्रमितों में शहर के 13 लोग हैं। बता दें नगर पालिका अध्यक्ष के 17 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। हर्रैया, रुधौली, विक्रमजोत, सल्टौआ, साउंघाट, बहादुरपुर समेत अन्य ब्लाकों के विभिन्न गांवों के लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले बस्ती में एक साथ रिकार्ड 50 मरीज पाए गए थे। बीते शनिवार को 31 मरीज मिले थे। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों की लिस्टिंग की जा रही है। सभी को क्वारंटाइन कराया जा रहा है। वहीं एक साथ 55 संक्रमितों की पुष्टि होते ही जिले में खलबली मच गई है।
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया है कि 246 सक्रिय संक्रमितों में जेएनवी रुधौली में 59, सीएचसी मुंडेरवा में शून्य, ओपेक हॉस्पिटल कैली में 73 , होटल बालाजी प्रकाश में 04, पडरीबाबू परशराम पुर में 39 भर्ती है। अभी तक 748 रिपोर्ट्स के आना बाकी है। संभावित संक्रमितों के लिए तैयारी प्रक्रिया पूरी है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नागरिकों से अपील किया है कि स्थितिया पूरी तरह से नियंत्रण में है। नागरिक गण मास्क का उपयोग जरूर करे साथ ही शारीरिक दूरी के मानक बनाये रखे।