बस्ती :- 7 नकबजन गिरफ्तार,चोरी के 38 अदद टायर,एक अदद ट्राली,एक अदद पिकप,ट्रक,एक अदद तमन्चा मय कारतूस बरामद


बस्ती :-पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज श्री दिनेश कुमार सरोज व स्वाट टीम प्रभारी श्री राजकुमार पाण्डेय की संयुक्त टीम द्वारा 07 अन्तर्जपदीय सक्रिय नकबजन को गायघाट पौधशाला थाना क्षेत्र वाल्टरगंज से आज दिनांक 19.07.2020 को गिरफ्तार किया गया ।


*अभियुक्त का विवरण* -


1-पंकज हरिजन पुत्र साधू सा0 पिपराचन्द्रपति थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती


2-शैलेष चौधरी पुत्र सदानन्द चौधरी सा0 चमरौहा सियरापार थाना कोतवाली जनपद बस्ती


3- दिलीप चौधरी पुत्र रामसुरेश चौधरी सा0 हरदिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती


4-रागेंन्द्र चौधरी पुत्र विजय नन्दन चौधरी सा0 मंझरिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती


5-रिंकू पुत्र गरीबदास सा0 जिगिना थाना कोतवाली जनपद बस्ती


6- सौरभ पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय सा0 जिगिना नारंग रोड थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती


7-रामऔतार मिश्रा पुत्र अश्वनी मिश्रा सा0 पिपरा चन्द्रपति थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती


*बरामदगी का विवरण*-


1.बाघनगर जनपद संतकबीरनगर से चोरी गये 38 अदद विभिन्न कम्पनीयो के टायर


2.घटना मे प्रयुक्त एक अदद पीकप,


3.घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक ,


4.एक अदद ट्राली चोरी की


5. तमंचा-315 बोर एक अदद, कारतूस-315 बोर जिन्दा दो अदद।


6-दो अदद रामपुरी चाकू।


7-विभिन्न कम्पनीयो के 06 अदद मोबाइल


8-नगद रुपया – 5080/-


9-सेंध लगाने /शटर तोड़ने के उपकरण एक अदद राड, एक अदद पेचकस, तीन अदद हेक्सा ब्लेड, रेती एक अदद


*घटना का संक्षिप्त विवरण*-


विगत दिनो मे जनपद मे घटित हो रही नकबजनी/ चोरी की घटनाओ के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष वाल्टरगंज व स्वाट टीम प्रभारी मय संयुक्त टीम द्वारा पता रसी/ सुरागरसी / तलाश वांछित अपराधी वाल्टरगंज थाना क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि कुछ लोग गायघाट पौधशाला के पास चोरी का टायर ट्रक से उतार कर पीकअप एवं ट्राली पर लाद रहे है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर संयुक्त टीम गायघाट पौधशाला के पास पहुचा तो मुखबिर खास दूर से ही एक ट्रक पर से टायर उतारते एवं पीकअप तथा ट्राली पर लादते हुए कुछ व्यक्तियों को दिखा करके हट गया। हम लोग अपने वाहन को दूर खड़ा कर पैदल अपनी मौजूदगी झाड़ी एवं प्राकृतिक आड़ से छिपाते हुए नजदीक पहुंचे तथा मौके पर टायर लाद रहे व्यक्तियों को घेर कर पकड़ने का प्रयास किये इसी दौरान अचानक टायर लाद रहे व्यक्तियों मे से एक ने चिल्लाते हुए हम पुलिस वालों को गाली देते हुए कहां कि भागो यह पुलिस वाले है संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेर कर सभी को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से उपरोक्त चोरी की गयी टायर, ट्राली व नकब लगाने के उपकरण व असलहे आदि बरामद किये गये। फर्द बरामदगी के आधार पर थाना वाल्टरगंज पर *मु0अ0सं0 174/20 धारा 41/411/413/504 भादसं0 व मु0अ0सं0 175/20 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 176/20 व 177/20 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत किया गया।



*पूछताछ का विवरण*-


पूछतांछ मे सभी ने बताया कि यह टायर चोरी का है, जिसे हम लोग दिनांक 7/8.7.2020 की रात कस्बा बाघनगर जनपद संतकबीरनगर मे एक दूकान का ताला तोड़कर चोरी किये तथा उसे इसी पीकअप गाड़ी से ले आकर इस ट्रक पर छिपाकर रखे थे। आज इसे थोड़ा थोड़ा करके कई बाजारों मे दूर दूर फुटकर बेचने की योजना थी कि पकड़े गये। पूछतांछ मे यह भी बताये कि उक्त ट्राली भी चोरी की है, जिसे हम लोग दिनांक 28.5.2020 की रात को फोर लेन पर ग्राम रुधौली के सामने थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती से चुराये थे। हम लोगों का एक गैंग है। पंकज हरिजन पुत्र साधू हमारे गैंग का सरगना है। हम लोग अपने व अपने गैंग के आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिए चोरी करते है। यह भी बताये कि दिनांक 24/25-6-2020 की रात हम लोग पूर्वांचल ग्रामीण बैक उसरा शहीद जनपद संतकबीरनगर मे भी चोरी के उद्देश्य से दरबाजा तोड़ने का प्रयास किये थे परन्तु सफल नही हो पाये । जिसके सम्बन्ध मे आवश्यक कार्यवाही करायी जा रही है। इनके विरुद्ध पंजीकृत अपराध की जानकारी कराकर गैग पंजीकरण व अन्य विधिक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।


*घटनाये जिनका अनावरण*-


1.दिनांक 7/8.7.2020 की रात कस्बा बाघनगर जनपद संतकबीरनगर मे एक दूकान का ताला तोड़कर चोरी (मु.अ.सं. 190/20 धारा 457,380 ipc थाना दुधारा,संतकबीरनगर)


2.दिनांक 28.5.2020 की रात को चैनपुरवा थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती के पास एक अदद ट्राली की चोरी (मु.अ.सं. 211/20 धारा 457,380 ipc थाना पुरानी बस्ती,जनपद बस्ती)


3. दिनांक 24/25-6-2020 की रात पूर्वांचल ग्रामीण बैक उसरा शहीद जनपद संतकबीरनगर मे भी चोरी का प्रयास (मु.अ.सं. 181/20 धारा 456,380,511 ipc थाना दुधारा,संतकबीरनगर)


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-


1. थानाध्यक्ष-वाल्टरगंज श्री दिनेश कुमार सरोज 


2. प्रभारी स्वाट टीम श्री राजकुमार पाण्डेय


 3.उ0नि0 ऋषिदेव प्रसाद


4.उ0नि0 रिजवान अली


5.हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 मनोज राय , का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द , का0 अभिषेक तिवारी, का0 रमेश गुप्ता, का0 रविशंकर शाह, स्वाट टीम जनपद बस्ती


6.का0 रामनरेश पासवान, का0 जितेन्द्र कुमार , का0 सतीश कुमार पाण्डेय , का0 रंजित कुमार कन्नौजिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।