बस्ती :-16 नए कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए गए अब जनपद में 135 कन्टेनमेन्ट जोन,सूचना विभाग ने देर रात विज्ञप्ति जारी की


बस्ती(उ.प्र.)–बस्ती 28 जुलाई 2020, जनपद में पूर्व में घोषित 120 कन्टेनमेन्ट जोन में आज 16 नये कन्टेनमेन्ट जोन जुड़ गये । पूर्व में घोषित कन्टेनमेन्ट जोन ग्राम- गोविन्दपुरा ,दुबौलिया आज कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर हो गया है। इस तरह जनपद में अब कुल 135 कन्टेनमेन्ट जोन हो गये ।


                  समाचारों के अनुसार 16 नये कन्टेनमेन्ट जोन में 1-मो. तुरकहिया,गांधीनगर ,बस्ती 2-स्काउट प्रेस के पीछे शिवनगर, बस्ती 3-पुलिस ऑफिस ,गांधीनगर, बस्ती 4- पिकौरा दत्तूराय ,गांधीनगर,बस्ती 5- पुलिस लाइन ,बस्ती 6-हवेली खास ,बस्ती 7-ग्राम-डो ढवा,थाना, छवानी,हरैया 8- मो0 मड़वा नगर ,बस्ती 9-ग्राम-पिपरा गौतम,बहादुरपुर, बस्ती 10- नेशनल इंटर कालेज हरैया 11- करहली, बहादुरपुर 12-थाना -लालगंज,बस्ती 13-थाना -लालगंज, बनकटी , बस्ती 14– महुवारी, मझौवमीर,बस्ती 15- ग्राम -लारा,दुबौलिया 16- ग्राम -परसा, कुदरहा (2केस) हैं


उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं निकासी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालय कार्यालय बंद रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की सार्वजनिक भीड़ पर प्रतिबंध रहेगा। इस क्षेत्र के सभी व्यापारिक संस्थान प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहेंगे।


         प्राप्त सूचना के अनुसार इस क्षेत्र में वाणिज्यिक एवं निजी प्रतिष्ठान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य एवं समारोह प्रतिबंधित रहेगें।


          उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग साफ-सफाई के लिए प्रतिदिन सफाई कर्मी भेजेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुचारू रूप से कंटेनमेंट लिस्टिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे करेंगे। पुलिस विभाग द्वारा शांति एवं सुरक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिबंधों को पालन कराया जाएगा। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


----------