बरसात में घर को सीलन से कैसे बचाए,कुछ खास बातों का ध्यान रखकर इस समस्या से निजात मिलेगी

मॉनसून यानी बारिश का मौसम आ चुका है. इस मौसम में न सिर्फ बहुत सी बीमारियां दस्तक देती हैं, बल्कि घर में सीलन की समस्या भी काफी बढ़ जाती है. सीलन और फंगस की वजह से घर की दीवारें और छत अपनी चमक ही खो बैठते हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बर्बाद कर देते हैं, जबकि कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर इससे मुक्ति पाई जा सकती है.


ऐसे दूर होगी सीलन की समस्या


1. प्राकृतिक हवा और धूप आपको सीलन की समस्या से छुटकारा दिला सकती है. घर की छत और दीवारों को पर्याप्त हवा और धूप मिल सके, इसलिए खिड़कियों और दरवाजों को कुछ देर के लिए जरूर खोलकर रखें.


2. जिन जगहों पर पानी का ज्यादा इस्तेमाल होता है, वहां सीलन की समस्या ज्यादा होती है. इसलिए अपने बाथरूम और किचन को इस्तेमाल करने के बाद साफ करें और सुखाएं. साथ ही कीटनाशक छिड़काव और फ्यूमिगेशन करवाते रहें.


3. सीलन से बचने के लिए खराब हो चुकी दीवारों को ठीक करने के लिए दरारों में वॉटरप्रूफ चूना भरें. ऐसा करने से दोबारा उस जगह सीलन नहीं आएगी.


4. छत के ऊपर साफ-सफाई के वक्त दरारों का ध्यान रखें. इन दरारों में बारिश का पानी जाने की वजह से कई बार आपकी छत खराब हो जाती है. इसलिए छत को अंदर से सुधारने की बजाए ऊपर से दरार भरें.


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कवि सम्मेलन / राम जन्मोत्सव की खुशियां कवियों की कविताओं में, कर्म–धर्म से जीवन का उत्थान करते चलो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image