बंटवारे के विवाद में हुए मारपीट में महिला की हुई मौत


बस्ती जिले के मुंडेरवा थाने के रामपुर रेवली गांव में सगे भाइयों के बीच बंटवारे के विवाद में बुधवार रात जमकर मारपीट हुई। बीच-बचाव करने पहुंची महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


 जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात में रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रेवली गांव के टीमल के दो बेटे रामप्यारे और राम अजोरे में जमीन के बंटवारे से संबंधित कागज को लेकर पहले कहा सुनी हुई। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई।


रामप्यारे को पीटते देख उसकी पत्नी रामरती (45) बीच-बचाव करने पहुंची। नाराज राम अजोरे ने उसे भी पीट दिया जिसमें उसे गम्भीर चोटे आईं। सूचना मिलते ही मौके पर मुंडेरवा पुलिस पहुंच गई और घायल रामरती को रात में जिला अस्पताल भेजवाया।   


हालत में सुधार न होते देख चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर से चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। वहां ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन उससे पहले ही रामरती की मौत हो गई। गुरुवार सुबह मौके पर पहुचे मुंडेरवा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


Popular posts
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
इस्लामपुर पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा स्वैच्छिक विषय पर आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन काव्यगोष्ठी संपन्न ।
Image