बलिया में महिला PCS ऑफिसर ने खुदकुशी की, सुसाइड नोट में सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाया


बलिया। जिले में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से सुइसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें अधिकारी ने सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिखा है कि उन्हें राजनीति में फंसाया गया 



अधिकारी की पहचान मणि मंजरी राय के रूप में हुई है जो मनियर नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी के पद पर दो साल से तैनात थीं। सुइसाइड नोट में लिखा है वह दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आई। लेकिन यहां उन्हें रणनीति के तहत फंसा दिया गया , इससे वह काफी दुखी हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ अब सुइसाइड नोट के आधार पर जांच करने में जुटी है कि उनको किसने किस तरह फंसाकर आत्महत्या को मजबूर किया। बलिया शहर शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रहने वाली मणि मंजरी राय ने सोमवार की देर रात पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाजीपुर जिले के भांवरकोल थानाक्षेत्र की रहने वाली मणिमंजरी की दो साल पहले मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनाती हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देवेंद्रनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, कोतवाल विपिन सिंह समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच में जुटी है।