बलिया :-अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय आत्महत्या मामले बीजेपी नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पांच पर मुकदमा


बलिया। जिले के मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात महिला पीसीएस अफसर मणि मंजरी राय की फंदे से लटकी मिली लाश के बाद अभी हत्या व आत्महत्या की गुत्थी उलझी है। महिला पीसीएस के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक न सामने नही आया, इसी बीच बुधवार को उनके भाई ने बीजेपी के मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित पांच के खिलाफ तहरीर देकर उन आरोप लगाया है। 


कोतवाली पुलिस इस तहरीर पर उक्त पांच के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाजीपुर जिले के भांवरकोल की मूल निवासी पीसीएस अफसर मणि मंजरी राय की 2018 से मनियर नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी के पद पर तैनात थीं। सोमवार की देर रात को आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान पर फंदे से लटकती लाश मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। फंदे पर लटकी महिला पीसीएस की लाश के साथ आत्महत्या को लेकर चार लाइन का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक परिजनों को नहीं मिली है,जबकि परिजनों को आत्महत्या पर शक है। मंजरी के पिता जय ठाकुर राय ने कहा उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। उसकी हत्या करके फंदे में टांगा गया है। बेटी की मौत के लिए सरकार से इंसाफ की गुहार लगायी थी। और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कई महिला संगठनों ने ट्वीट करके सरकार से न्याय दिलाने को कहा है। 


 


 


Popular posts
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image