बालिका विद्यालय बना एल 1 फैसिलिटी हास्पीटल,सीएमओ को सभी व्यवस्था करने के लिए डीएम ने निर्देश दिया


बस्ती 19 जुलाई 2020 सू०वि०, जया रामराज बालिका महाविद्यालय रामजस नगर पड़री बाबू परसरामपुर में अतिरिक्त एल-1 फैसिलिटी चिकित्सालय की स्थापना की गई है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि इस अस्पताल के लिए संबंधित एमओआईसी को व्यवस्था प्रभारी नामित करें, साथ ही उनके सपोर्ट के लिए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाएं। जनपद स्तर से एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी को यहां के लिए नोडल नामित किया जाएगा। यहां पर तैनात होने वाले कार्मिकों की ट्रेनिंग ब्रेकिंग भी कराई जाए।


          उन्होंने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना द्वारा यहां के लिए राजस्व विभाग की ओर से नोडल अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार की तैनाती की गई है। उनके साथ अन्य स्टाफ भी लगाए गए हैं। चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु डॉक्टर भास्कर, एमओआईसी परशुरामपुर साफ-सफाई, खान-पान एवं अन्य व्यवस्था हेतु खंड विकास अधिकारी रामरेखा सरोज, सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, विद्युत, जनरेटर एवं पेयजल हेतु प्रभारी एडीओ आईएसबी अशोक कुमार गौतम, कंट्रोल रूम के लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी की तैनाती की गई है।