अवैध शराब के ठिकाने पर छापा मारी, कई कुंतल लहन नष्ट किया गया,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने की कार्यवाही


बस्ती 19 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम हरैया प्रेम प्रकाश मीना के नेतृत्व में आबकारी टीम एवं पुलिस द्वारा आज थाना छावनी के अंतर्गत माझा क्षेत्र में ,ग्राम सहजौरा, संदलपुर ,छतौना एवं कल्याणपुर में संयुक्त दबिश दी गई ।


        दबिश के दौरान 280 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त किया गया एवं लगभग 5000 कुंतल महुआ, लहन नष्ट किया गया। साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने संबंधी उपकरणों एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया। 


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अपने मातहतों के साथ अवैध कच्ची शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने की कमान संभालते हुए भारी मात्रा में लहन नष्ट कराया गया 


छावनी थाना क्षेत्र के इन गांवों में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने का कारोबार काफी दिनों से चल रहा था। जॉइंट मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना मिलते ही इसको बन्द कराने का निर्णय लिया गया इस छापेमारी से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि प्रशासन का रुख बिलकुल साफ है किसी प्रकार से किसी भी अवैध कार्यों करने वालों को बख्शा नही जाएगा उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।


वर्षो से चले आ रहे अवैध शराब के धंधों पर अब लग सकेगा अंकुश जिससे आबकारी राजस्व को बढ़ावा भी मिलेगा।


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा ने अवैध कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस धंधे को छोड़ कर दूसरा काम करे नही तो होगी कड़ी कार्रवाई। वहीं भारी बारिश के बीच जनपद के तेजतर्रार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का अपने मातहतों के साथ अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों पर की गई इस कार्यवाही पर क्षेत्र की जनता सराहना कर रही है लोगों का कहना है कि जब तक मीणा जी रहेंगे तब तक कोई भी अवैध कार्य जनपद में नहीं होने पाएगा।


दबिस के दौरान संयुक्त टीम में जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हरैया एस पी सिंह, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर गिरिजेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 हरैया संजय कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 मनोज तिवारी एवं आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन बस्ती मंडल तथा थानाध्यक्ष छावनी सौदागर राय शामिल रहे।