अटल प्रेक्षागृह में सांसद हरीश द्विवेदी ने की जनसुनवाई, सोशल डिस्टेंस का रखा ख्याल


बस्ती :- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह बस्ती में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनसुनवाई किया। जन सुनवाई के दौरान सांसद ने ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों से बारी बारी उनकी समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण का खाका तैयार किया।


मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के माध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में लोग अपने विशेष आवश्यकताओं के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। जनपद वासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उनके समस्याओं का निराकरण किया जाना आवश्यक है। 


इसी क्रम में अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में जनसुनवाई किया गया। जन सुनवाई के दौरान जिन लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है। उसका त्वरित निस्तारण होगा। उन्हें इसकी सूचना दी जाएगी। सांसद हरीश द्विवेदी ने उपस्थित लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील किया। कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकले।


 मेरे मोबाइल पर एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करके अपनी समस्या को अवगत कराएं। जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी के साथ विवेकानंद मिश्र, केके दूबे, राकेश शर्मा, वैभव पांडेय उपस्थित रहे।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image