अमर चन्द्र वर्मा को मिला प्री-एएलटी स्काउट का प्रमाण पत्र


बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती के कार्यालय में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती, सुरेश प्रसाद तिवारी द्वारा अमर चन्द्र वर्मा को प्री-एएलटी स्काउट का प्रमाण पत्र प्राप्त कराया गया।


जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि अमर चन्द्र वर्मा प्राथमिक विद्यालय इन्दौली विकास क्षेत्र हर्रैया के प्रधानाध्यापक हैं,इन्होंने प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज से यह प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जिसका प्रमाण पत्र नेशनल ट्रेंनिग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश के संयुक्त निदेशक एमएस कुरैशी के हस्ताक्षर से जारी होने के उपरांत उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महा नगर लखनऊ के द्वारा जिला संस्था के माध्यम से सम्बंधित स्काउट मास्टर को प्राप्त कराया जाता है।


अमर चन्द्र वर्मा के सफल घोषित किए जाने पर, जिला मुख्यायुक्त डॉ. बृजभूषण मौर्य,स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, जिला सचिव डॉ. हरेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल आदि ने बधाई दी है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image