अधिकारी सुनिश्चित करे कि कोई शासकीय परियोजना भूमि के अभाव में छूटने न पाये,:- डीएम, बताया अबतक उपलब्ध भूमि का रकबा


बस्ती 09 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के तीव्र विकास हेतु शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूर्णरूप से क्रियान्वयन किया जाय तथा विभिन्न परियोजनाओं में वांछित भूमि भी तत्परता से उपलब्ध करायी जाय। 


     उन्होने बताया कि 01 फरवरी 2020 से अबतक विभिन्न परियोजनाओं हेतु- राजस्व विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों के आवास ग्राम रामपुर निकट मेडिकल कालेज 2.810 हेक्टेयर, बाल विकास परियोजना कार्यालय सह गोदाम विकास खण्ड विक्रमजोत परिसर 0.011 हेक्टेयर, बाल विकास परियोजना कार्यालय सह गोदाम विकास खण्ड गौर परिसर 0.011 हेक्टेयर, बाल विकास परियोजना कार्यालय सह गोदाम विकास खण्ड हर्रैया परिसर 0.011 हेक्टेयर, बाल विकास परियोजना कार्यालय सह गोदाम विकास खण्ड कप्तानगंज परिसर 0.011 हेक्टेयर, बाल विकास परियोजना कार्यालय सह गोदाम ग्राम मड़वानगर तहसील सदर 0.013 हेक्टेयर, बाल विकास परियोजना कार्यालय सह गोदाम साॅऊघाट ग्राम पिपराचन्द्रपति तहसील सदर 0.013 हेक्टेयर, बाल विकास परियोजना कार्यालय सह गोदाम बहादुरपुर ग्राम बहादुरपुर तहसील सदर 0.026 हेक्टेयर, फायर स्टेशन गौर ग्राम जलालाबाद तहसील हर्रैया 0.500 हेक्टेयर, पुलिस चैकी सिकन्दरपुर ग्राम छेरियापारा तहसील हर्रैया 0.037 हेक्टेयर एवं वृहद गोसंरक्षण केन्द्र/गोवंश वन्य विहार ग्राम कठैतिया साॅवडीह तहसील हर्रैया 1.235 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराया गया है। 


        उन्होने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के साइलोज के निर्माण हेतु विनिमय आधार पर भूमि प्रदान किए जाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी उप जिलाधिकारी एंव तहसीलदार चिन्हित ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण हेतु निर्धारित 125 वर्गमीटर एंव सामुदायिक शौचालय हेतु निर्धारित 80 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध करायी गयी सूची के ग्रामों में तत्परता से आरक्षित करा दें तथा सुनिश्चित करे कि कोई शासकीय परियोजना भूमि के अभाव में छूटने न पाये। 


-----------