आज भी बलि प्रथा जिंदा है,तंत्र पूजा में वृद्ध का सर काट कर चढ़ाया,आरोपी हुआ गिरफ्तार

गोन्डा के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में एक सनसनी खेज प्रकरण सामने आया है जब एक व्यक्ति ने वृद्ध का सिर काटकर पूजास्थल पर चढ़ा दिया गया। उसके बाद आरोपी अपने घर में पूजा करने लगा। आशंका है कि तंत्र साधना के लिए नर बलि दी गई। हालांकि, पुलिस इससे इन्कार कर रही है। उसका कहना है मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने अकारण घटना को अंजाम दिया।


                 चकरौत निवासी 60 वर्षीय बाबूराम बुधवार की रात सो रहे थे। इसी दौरान गांव के ही उदय प्रकाश उर्फ मुन्ना शुक्ल ने बांका से उनका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। सिर को पास ही स्थित देवी स्थान पर चढ़ाकर स्वयं अपने घर के अंदर जाकर साधना करने लगा।



                   मृतक के भांजे जयचंद्र की सूचना पर पुलिस बल के साथ कोतवाल मौके पर पहुंच गए। देवी स्थान से सिर बरामद कर हत्यारोपी के घर पहुंचे। उसके घर का दरवाजा बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। घर में उदय प्रकाश साधना में लीन था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त बांका भी बरामद हो गया है।


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image