660 करोड़ रुपये खर्च कर बनी सड़क टूटी,लुंबिनी-दुद्धी मार्ग की गिट्टियां दूसरी बरसात भी नहीं झेल पाईं


बस्ती 2 जुलाई । करोड़ों की लागत से बनाई गई लुंबिनी-दुद्धी मार्ग की गिट्टियां दूसरी बरसात भी नहीं झेल पाईं। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों का उखड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में नेशनल हाइवे जैसी महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण की गुणवता पर भी सवाल उठने लगे हैं। 


कलवारी से लेकर सिद्धार्थनगर तक करीब 115 किमी हाइवे का निर्माण बस्ती जिले में लगभग पूरा हो चुका है, जबकि पड़ोसी जनपद सिद्धार्थनगर में निर्माण कार्य चल रहा है। इस परियोजना पर 660 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जनपद के आखिरी छोर रुधौली नगर पंचायत में मुख्य बाजार में स्थित पूर्वांचल बैंक व रुधौली तहसील की ओर मुड़े मार्ग पर सड़कों का उखड़ना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवता पर सवाल उठाए हैं। गांधीनगर वार्ड के रवि मोदनवाल का कहना है कि आम जनता को हाइवे की सड़कों के निर्माण पर पूरा भरोसा था, लेकिन दो वर्षों में सड़क की दुर्दशा देखकर हैरानी हो रही है। मनोनीत सभासद व व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद बहादुर सिंह का कहना है कि निर्माण के समय ही नाले व सड़क की गुणवता को लेकर कई बार अधिकारियों से नोकझोंक हुई थी। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने मनमानी की। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदारों से गुणवता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया था, लेकिन मनमानी का ही नतीजा है जो सड़क उखाड़नी शुरू हो गई। इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट ऑफिसर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि सड़क उखड़ने की शिकायत नगर पंचायत के कुछ लोगों ने की थी। अधिक पानी लगने की वजह से सड़क उखड़ रही है। बरसात के बाद ही जैसे ही मौसम सामान्य होता है, क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कराई जाएगी।


महेन्द्र तिवारी