विश्व ओलंपिक दिवस पर समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मास्क व सेनेटाइजर किट भेट किया


बस्ती, 23 जून। शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज विश्व ओलंपिक दिवस मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण कोई खेल अथवा भव्य आयोजन नही किया गया। एक सादे समारोह में उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मास्क व सेनेटाइजर किट उपहार में दिया।उन्होंने खिलाड़ियों से शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खेलों के प्रशिक्षण में प्रतिभाग की अपील किया। श्री राना ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना से लडाई में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए सन्तुलित आहार का सेवन करें। उन्होंने खिलाड़ियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि इनकी सुरक्षा में कोई कोर कसर नही छोड़ा जाएगा।


उप क्रीड़ाधिकारी प्रमोद जायसवाल ने बताया कि स्टेडियम खुलने के बाद खिलाड़ी उत्साहित है और लगातार रजिस्ट्रेशन हो रहा है । शाशन के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षा उपाय किए जा चुके हैं। बिना मास्क स्टेडियम में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।



जिला ओपम्पिक संघ के सचिव अजय श्रीवास्तव ने श्री राना का सभी खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय कराते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल खेलों के आयोजन अभी कुछ माह तक मुश्किल है। विभिन्न खेलो के खिलाड़ी ग्राउंड में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। खेल विभाग की अनुमति मिलते ही बस्ती में कई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी।


इस अवसर पर अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय,,खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक सहित विभागीय कर्मी मौजूद रहे।