वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव का निधन अयोध्या में पत्रकारिता के लिए अपूर्णनीय क्षति-राजेन्द्र तिवारी, शासन से आर्थिक सहायता की मांग करेगी- उपजा 


अयोध्या:- अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव के निधन पर उपजा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी व महामंत्री डी के तिवारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।


     यू पी जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रेम प्रकाश यादव ने दैनिक आज, हिंदुस्तान व जनमोर्चा जैसे कई अन्य अखबारों के माध्यम से पत्रकारिता की अलख जगाई थी।पत्रकारिता की बारीकियों को हमेशा सहयोगियों को सिखाने वाले पत्रकार की अनाथ बेटियों के भरण पोषण व शिक्षा दीक्षा के लिए उपजा आर्थिक सहायता के लिये आवाज उठाएगी।


जनमोर्चा अखबार अयोध्या में कार्यरत प्रेम जी दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस लिया।काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे।वर्तमान में इलाज व लॉक डाउन की वजह से दिल्ली में ही रह रहे थे।  


 पत्रकारिता जगत में खबरों के माध्यम से अपनी अलग छवि बनाने वाले प्रेम जी के निधन से जनपद मे पत्रकारिता जगत को अपूर्णनीय आघात लगा है। उनके निधन से अयोध्या जनपद की पत्रकारिता को झकझोर दिया है।


उपजा परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।उनके परिवार को सहन शक्ति देने की ईश्वर से आग्रह करता है। 


संगठन के संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी, प्रदीप श्रीवास्तव,राम तीर्थ विकल ,उपाध्यक्ष आनंद गोपाल सिंह, जयप्रकाश गुप्ता,अवधेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, जगदम्बा श्रीवास्तव,सदर तहसील के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार दिनेश तिवारी,तहसील सदर के अध्यक्ष सुशील सिंह, दिनेश जायसवाल,तहसील अध्यक्ष रुदौली अब्दुल जब्बार,राम प्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चौरसिया आदि ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image