वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव का निधन अयोध्या में पत्रकारिता के लिए अपूर्णनीय क्षति-राजेन्द्र तिवारी, शासन से आर्थिक सहायता की मांग करेगी- उपजा 


अयोध्या:- अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश यादव के निधन पर उपजा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी व महामंत्री डी के तिवारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।


     यू पी जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रेम प्रकाश यादव ने दैनिक आज, हिंदुस्तान व जनमोर्चा जैसे कई अन्य अखबारों के माध्यम से पत्रकारिता की अलख जगाई थी।पत्रकारिता की बारीकियों को हमेशा सहयोगियों को सिखाने वाले पत्रकार की अनाथ बेटियों के भरण पोषण व शिक्षा दीक्षा के लिए उपजा आर्थिक सहायता के लिये आवाज उठाएगी।


जनमोर्चा अखबार अयोध्या में कार्यरत प्रेम जी दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस लिया।काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे।वर्तमान में इलाज व लॉक डाउन की वजह से दिल्ली में ही रह रहे थे।  


 पत्रकारिता जगत में खबरों के माध्यम से अपनी अलग छवि बनाने वाले प्रेम जी के निधन से जनपद मे पत्रकारिता जगत को अपूर्णनीय आघात लगा है। उनके निधन से अयोध्या जनपद की पत्रकारिता को झकझोर दिया है।


उपजा परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।उनके परिवार को सहन शक्ति देने की ईश्वर से आग्रह करता है। 


संगठन के संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी, प्रदीप श्रीवास्तव,राम तीर्थ विकल ,उपाध्यक्ष आनंद गोपाल सिंह, जयप्रकाश गुप्ता,अवधेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, जगदम्बा श्रीवास्तव,सदर तहसील के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार दिनेश तिवारी,तहसील सदर के अध्यक्ष सुशील सिंह, दिनेश जायसवाल,तहसील अध्यक्ष रुदौली अब्दुल जब्बार,राम प्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चौरसिया आदि ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image