ख़ामोशी से जीने की आदत तुम्हें बदलनी पड़ेगी !
वरना तय है ज़माना संकट में डाल देगा तुमको !!
*************************
मेरी ख़ामोशी का मतलब यदि तुम समझ गए होते !
तुम्हारी ज़िंदगी के के पन्ने इतने कोरे कभी नहीं होते !!
*************************
हमें औरों के साथ संवाद करने की आदत पड़ी है !
तुम हो कि ख़ामोशी में भी ज़िंदगी गुजार लेते हो !!
*************************
आओ आज तुम्हें जंगल की एक कहानी सुनाते हैं !
शर्त है हमारी कि सुनने के बाद ख़ामोशी तोड़ दोगे !!
*************************
यह मत समझना तुम कि ख़ामोशी मेरी बेकार हो जाएगी !
मेरी ख़ामोशी भी तुम्हें जीने का रास्ता बताती रहेगी !!
*************************
यूं तो बहुत सी जगह देखी हमने घूम कर दुनिया में !
मगर सब कुछ देखने के बाद ख़ामोशी अच्छी लगी !!
*************************
एक बच्चे की ख़ामोशी ने बेचैन कर दिया मुझको !
मुझे मेरे बचपन की भूली तस्वीरें याद आने लगी !!
************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश !