थाना लालगंज पुलिस द्वारा 15 दंगाईयो को किया गया गिरफ्तार।


पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के कुशल निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी कलवारी/रूधौली श्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष लालगंज श्री अनिल कुमार सिंह मय टीम के साथ मु0अ0सं0 97/2020 धारा 147,336,504,506,352,427 IPC व 7 C.L.A ACT से सम्बन्धित 15 नफर अभियुक्तगण जो ग्राम खोरिया में हुये दंगे मे शामिल रहे को आज दिनांक 22.06.2020 को समय करीब 05.30 बजे सुबह तारीखी इमरोजा मे गिरफ्तार किया गया । 


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 


1. संदीप पुत्र किशोरीलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


2. गोरख पुत्र सज्जनलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


3. शिवदीप पुत्र किशोरीलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


4. मुकेश पुत्र मदनलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


5. अमरदीप पुत्र किशोरीलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


6. कुलदीप पुत्र किशोरीलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


7. विकाश पुत्र मदनलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


8. संतोष पुत्र सज्जनलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


9. आकाश पुत्र छोटेलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


10. पवन पुत्र सज्जनलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


11. आनन्द पुत्र सज्जनलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


12. कुन्दन पुत्र सज्जनलाल - ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


13. दीपू पुत्र किशोरीलाल- ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


14. सूरज पुत्र सज्जनलाल- ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


15. राजन पाण्डेय पुत्र भागवत पाण्डेय- ग्राम खोरिया थाना लालगंज बस्ती ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*


1. थानाध्यक्ष लालगंज श्री अनिल कुमार सिंह 


2. उ0नि0 मुनीन्द्र त्रिपाठी


3. उ0नि0 श्री भीम सिंह 


4. उ0नि0 श्री घनश्याम यादव 


5. हे0का0 प्रारध्वज प्रताप सिंह 


6. का0 रमेश कुमार चौहान


7. का0 अंगद कुमार 


8. का0 अरविन्द यादव 


9. का0 अनिल दत्त सरोज थाना लालगंज जनपद बस्ती ।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image