तलाकशुदा बीबी से शौहर की जान को खतरा,एसपी से लगाया न्याय की गुहार


बस्ती । तलाकशुदा बीबी से सौहर असलम पुत्र असगर अली को जान का खतरा पैदा हो गया है। असलम ने पुलिस अधीक्षक सहित अनेक उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि वह त्रिपाठी चित्र मंदिर के निकट जयपुर रंगाईघर की दूकान चलाता है। वही उसकी मुलाकात वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के समाबानो पुत्री मोहम्मद से हुई। दोनों ने सहमति से निकाह कर लिया और कांशीराम आवास कालोनी 63/6 में रहने लगे। असलम के अनुसार शमाबानो के अनेक गैर मर्दो से रिश्ते थे, जब उसने इसका विरोध किया तो शमाबानो धमकियां देने लगी। आये दिन के कलह के कारण दोनों पक्षो ने लिखा पढी में तलाक ले लिया। इसके बाद भी शमाबानो की धमकियां कम नहीं हुई। वह अपने भाई और सहयोगियों के साथ 10 एवं 23 जून को कांशीराम आवास पहुंची और जबरिया 20 हजार नकदी, अगूंठी, चेन, मोबाइल छीन लिया। यही नहीं शमाबानो ने जबरिया असलम के साथ अश्लील वीडियो बनवा लिया और जान माल की धमकी दी। दबाव बनाया कि त्रिपाठी चित्र मंदिर की दूकान मेरे नाम कर दो वरना अंजाम बुरा होगा। 


पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सब्जी मण्डी रसूलनगर के मूल निवासी असलम ने न्याय की गुहार लगाते हुये कहा है कि उसकी पूर्व पत्नी शमाबानो का चाल चलन ठीक नहीं है और वह किसी भी स्तर पर जा सकती है। वह आये दिन धमकियां दे रही है। मांग किया है कि शमाबानो और उसके भाई गुड्डू, इसरार एवं सहयोगी प्रिन्स आदि के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसके एवं परिवार के जान माल की रक्षा किया जाय।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image