सुशांत सिंह की खुदकुशी मामले मे सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा सहित कई पर मुक़दमा दर्ज,वकील सुधीर कुमार ओझा ने धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत दर्ज कराया मुक़दमा


मुजफ्फपुर बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुजफ्फरपुर में सलमान खान और करण जौहर सहित कई नामचीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वकील सुधीर कुमार ओझा ने आइपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत इन हस्तियों के खिलाफ मुकदमा कराया है। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। पटना में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर बॉलीवुड में वंशवाद खत्म करने का मुद्दा उठाया है। 


इन हस्तियों पर मुकदमा 


मुजफ्फरपुर में दर्ज मुकदमें में सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, शाजिद नाडियावाला,संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजया और टी-सीरीज के भूषण कुमार को आरोपी बनाया गया है। मुकदमे में आरोप लगाए गए हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत अभी नंबर एक पर चल रहे थे। उन्हें नीचा दिखाने के लिए आरोपित साजिश रच रहे थे। इन फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने सुशांत का बहिष्कार कर रखा था। उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दे रहे थे। आरोपित नहीं चाह रहे थे कि बिहार का उभरता यह कलाकार उनको पीछे छोड़कर आगे निकल जाए। इस वजह से ऐसी स्थिति पैदा की गई कि सुशांत सिंह को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 



पिता और परिवार वाले सीबीआई जांच की कर रहे मांग 


सुशांत का अंतिम संस्कार कर पटना लौटे पिता कृष्णकुमार सिंह ने कहा कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है। उसकी हत्या हुई है। इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने मीडिया से ज्यादा बात करने से मना कर दिया है। सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने भी कहा है कि सुशांत की जिंदगी में किसी बात की कमी नहीं थी, यह सुसाइड नहीं हत्या का मामला है। 


नवंबर में रिया चक्रवर्ती से होने वाली थी सुशांत की शादी 


पूर्णिया में रहने वाले सुशांत के चचेरे भाई पन्ना सिंह ने बताया कि इसी साल नवंबर में सुशांत की शादी होने वाली थी। यह शादी रिया चक्रवर्ती के साथ होनी थी। अंकिता लोखंडे के साथ ब्रेकअप के बाद रिया चक्रवर्ती ही सुशांत की जिंदगी में आई थीं। सुशांत की मौत के बाद रिया सुशांत के परिजनों से भी मुलाकात की थीं। 


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image