शत प्रतिशत रहा उर्मिला एजुकेशन एकेडमी का यू पी बोर्ड का रिजल्ट, प्रबंधक ने बच्चो को बधाई दी


 बस्ती : विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी यू0पी0 बोर्ड परीक्षा- 2020 परिणाम उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।



इस वर्ष विद्यालय के छात्र / छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं। इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में समीना खातून ने 424/500 (84.8%) अंक प्राप्त कर बस्ती जनपद में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई साथ ही विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रद्धा चौधरी (84.0%), सोनिया यादव (84.0%), सोनम चौधरी (84.0%), कृष्ण कुमार पटेल (83.0%) अंक प्राप्त करके विद्यालय / जिले का नाम रोशन किया।



वाणिज्य वर्ग में बस्ती में प्रथम स्थान छात्रा रूपम चतुर्वेदी 391/500 (78.2%), विजय लक्ष्मी 382/500 (76.4%), साहिल कुमार 375 (75.0%), रंजीत मिश्रा 373 (74.6%), मन्तशा खातून 372 (74.4%), अनुष्का शुक्ला 367 (73.4%) अंक प्राप्त किया।



इसी क्रम में हाईस्कूल परीक्षा में छात्र अंशुमान प्रजापति 540/600 (90.0%), राजा सोनी 534/600 (89.0%) , प्रज्ञा मिश्रा 529/600 (88.2%), सर्वेश गुप्ता 528/600 (88.0%), सुन्दरम सोनी 528/600 (88.0%), साक्षी चौधरी 528/600 (88.0%), विवेक पटेल 525/600 (87.5%), आकाश चौधरी 517/600 (86.2%), प्रियंका मौर्या 517/600 (86.2%), श्रद्धा वर्मा (86.0%), अनुप अग्रहरी (85.5%), अरूणिमा पटेल (85.5%), रत्नेश कुमार (85.3%) आदि ने अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।



इण्टरमीडिएट में 200 छात्रों ने 80.0% से ऊपर अंक अर्जित कर, तथा हाईस्कूल में 150 छात्रों ने 85.0% ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।


विद्यालय के प्रबन्धक श्री धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक – विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य – नरेन्द्र सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, बसन्त गुप्ता, अभिनय प्रकाश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, श्रवण चौधरी, मनोज मिश्रा, विजय गुप्ता, श्वेता पाण्डेय आदि ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी हैं। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।