शनिवार को भी जारी रहा विधायक दयाराम चौधरी का जनसंपर्क अभियान, पीएम मोदी का पत्र भी लोगों में वितरित किया


बस्ती । बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी द्वारा घर-घर जाकर सम्पर्क का सिलसिला लगातार शनिवार को भी जारी रहा। मुण्डेरवा मण्डल के बोदवल गांव में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री द्वारा लिखे पत्र के वितरण के साथ ही लोगों में मास्क, सेनेटाइजर वितरित किया गया।


ग्रामीणों से सीधा संवाद बनाते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि यह विपदा काल है और महामारी के इस समय में लोग स्वयं अपनी रक्षा करें। कार्यस्थल पर शारीरिक दूरी बनाकर ही रहें। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिये अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। बाहर से काम धंधा छोड़कर आने वालों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। श्रमिक गांव और आस पास ही स्वरोजगार, पशु पालन, सिलाई, कटाई आदि का कार्य करते हुये अपने हुनर से चुनौतियों का सामना करें। सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि लोगों को असुविधा न होने पाये। मनरेगा से भी विकास कार्य तेज किये गये हैं। 


ग्रामीणों में पीएम मोदी का पत्र और मास्क, सेनेटाइजर वितरण करने वालों में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधान राजेन्द्र चौधरी, गणेश चौधरी, मंटू सिंह, राजन पाण्डेय, विनय सिंह, जगदम्बा चौधरी, लालचंद चौधरी, जर्नादन, राघव पाण्डेय, ओम प्रकाश चौहान, आशीष चौधरी, अमर सोनी, राजेश कुमार आदि ने योगदान दिया।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image