बस्ती 06 जून 2020 सू०वि०, आयुष मंत्रालय के सहयोग से जिले के कोरोना संक्रमित मरीजो को शारीरिक इम्यूनिटी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए च्वयनप्राश एवं गिलोय का वितरण किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। उन्होने बताया कि एल-1 हास्पिटल मुण्डरेवा सीएचसी में भर्ती सभी मरीजों को आज मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 जेपी त्रिपाठी तथा नोडल अधिकारी एसीएमओ डाॅ0 सीएल कन्नौजिया ने मरीजों को 500 ग्राम का च्वयनप्राश वितरित किया। इस संबंध में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि ओपेक कैली अस्पताल तथा जवाहन नवोदय विद्यालय रूधौली में भर्ती मरीजो को भी शीघ्र ही च्वयनप्राश एवं गिलोय का वितरण किया जायेंगा।
----------