सरयू नहर का पानी ओवरफ्लों,धान की नर्सरी एवं सब्जी की फसल चौपट होते देख किसानों ने खेतों में खड़े होकर प्रदर्शन किया।


दुबौलिया बस्ती। सरयू नहर का पानी ओवरफ्लों होने से किसानों के खेतों में पानी भर गया। पानी से धान की नर्सरी एवं सब्जी की फसल चौपट होते देख किसानों ने खेतों में खड़े होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि विभाग नहर की पटरी को ऊंची करे या नहर को बन्द करे।


बैरागल गांव के किसान राधेश्याम चौधरी, दिलीप, मयाराम, रामप्रवेश, रंगपाल,पप्पी तिवारी, मशरूर अहमद, रामतौल, जगदीश,मनीष ने पानी से भरे खेत में खड़े होकर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। किसानों ने कहा सरयू नहर खंड कलवारी बैरागल गुलौरी बुजुर्ग खुर्द लारा बेदपुर आदि गांव के सैकडो गांव के किसान परेशान हैI तीन किलोमीटर के दायरे में नहर जगह-जगह ओवर फ्लो हो रही है। जिससे नहर के पानी से आधा दर्जन गांव के किसानों के धान की नर्सरी डूब गई है। धान की रोपाई के लिए तैयार खेत में कमर तक पानी भर गया है। वहीं पानी से सब्जी की फसल डूब गई है। ऐसे में नहर को बन्द कर पटरी को ऊंचा करने की लोगों ने मांग की है।