सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज शिवा कालोनी बस्ती में योग दिवस हुआ योग से निरोग कार्यक्रम


अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21जून 2020दिन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज शिवा कालोनी बस्ती में दिवस आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार की सहभागिता रही। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के शारीरिक प्रमुख श्री विष्णु पाल जी के नेतृत्व में बैठक मंत्र ॐसंगच्छध्वं संवदध्वं ---- से शुरू किया गया। योगासन , प्राणायाम के कार्यक्रम संचालित किए गए।भारत की थीम My life My Yoga व अन्तर्राष्ट्रीय थीम प्रर्यावरण संरक्षण के रूप में 6वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है । योगासन के कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश राम त्रिपाठी जी के योगासन प्राणायाम की महत्ता तथा हमारे जीवन में योग क्यों महत्वपूर्ण है इस विषय पर प्रकाश डाला।तथा उन्होंने कहा कि यदि हम नियमित रूप से प्रातःकालीन समय में प्राणायाम, योग आसन करते रहें तो हमारा तन स्वस्थ ,मन एकाग्र व चित शांत रहेगा और कोरोना जैसी महामारी से हमारा लड़ कर उसे पराजित कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें योग को अपने जीवन का एक अंग बनाना होगा।अंत में समापन मंत्र सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया-------पर कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन अशोक मिश्र जी ने किया।सभी आचार्य बन्धुवर व भगिनी तथा कर्मचारियों की इस कार्यक्रम में सहभागिता शोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया ।



Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image